अशोकनगर- मध्यप्रदेश के अशोकनगर कलेक्टरेट कार्यालय में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में एक महिला ने जमकर हंगामा किया महिला अपनी शिकायत करने के बाद अचानक जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी और ढेरों आवेदन देने के बाद भी सुनवाई न होने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया इस हंगामे के बीच महिला का कहना था कि वो खुद कुछ नहीं बोल रही थी बल्कि उसके अंदर देवता आ गए थे और वही ये सब कर रहे थे इस दौरान महिला ने कलेक्ट्रेट प्रांगण की जमीन पर लेट कर हंगामा करते हुए ॐ फट स्वाहा के मंत्र भी बोले जिसके बाद अधिकारियों के होश उड़ गए।
दरअसल मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय में हो रही जनसुनवाई में ग्राम पचलाना की रहने वाली गुड्डी बाई और उसका पति कप्तान सिंह शासकीय रास्ते पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन इसी बीच महिला ने अचानक हंगामा कर दिया और जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारी और महिला का पति उसे पकड़ कर जनसुनवाई कक्ष से बाहर ले गए लेकिन इस के बाबजूद भी महिला का हंगामा खत्म नही हुआ और महिला ने जमीन पर लेटकर अधिकारियों पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए महिला का आरोप था की वो इस मामले को लेकर कई बार आवेदन दे चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई महिला ने आवेदन में बताया कि उसकी पचलाना में जमीन है वहां पहुंचने के लिए शासकीय रास्ता है लेकिन उस रास्ते पर परमाल सिंह द्वारा कब्जा कर लिया गया है और वहां से निकलने से रोका जा रहा है।
बता दे महिला ने जैसे ही कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के सामने हंगामा किया तो इस हाई वोल्टेज ड्रामा देखने बालों की भीड़ जमा हो गई और अधिकारी घबरा गए और अनन में कार्रवाई करते हुए तत्काल उस गांव के पटवारी को शिकायत भेजी गई तो पटवारी ने 16/10/2025 का पंचनामा भेज दिया। और बताया कि पूर्व में भी इस शिकायत का निराकरण हो चुका है। और शिकायतकर्ता संतुष्ट है यह प्रमाणीकरण प्रशासन ने मीडिया के सामने भी प्रस्तुत किया है।
