
पारसनाथ कल्याण मंदिर विधान में चढ़े 2000 अर्घ, शुक्रवार को हवन के साथ किया जाएगा विधान का समापन,
मुंगावली। नगर में विराजमान आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज की परम प्रभाविका शिष्या आर्यिका माँ अमूल्य मति माता जी ससंघ के सानिध्य में पारसनाथ कल्याण मंदिर विधान का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन शुक्रवार को हवन के साथ किया जाएगा। वही इस विधान में 2400 अर्घ समर्पित किये जायेंगे। विधान में अभी तक 2000 अर्घ चढ़ गए, यह आयोजन नगर के संत भवन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ सुबह श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा की जाती है। जिसके बाद आचार्य श्री के चित्र अनावरण के साथ दीप प्रज्वलन होता है। विधान के मूल पात्रों के आलवा प्रतिदिन एक श्रावक श्रेष्ठी परिवार भी बनाया जाता है ।इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रादलुओ विधान का धर्म लाभ ले रहे है। 15 नम्बर से शुरू हुए विधान में सभी धार्मिक क्रियाएं ब्रह्मचारी अविनाश भैया भोपाल,ओर नगर गौरव मोनू भैया जी के निर्देशन में संपन्न किया जा रहा है। वही विधान के अवसर पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। सांस्क्रतिक कार्यक्रम से पूर्व संगीतमय मंगल आरती की जाती है ।
वही मंगलवार को श्रावक श्रेटी बनने का सौभाग्य अशोक सराफ राहुल सराफ जैन परिवार को मिला इन्हें शांतिधारा ओर आचार्य श्री के चित्र अनावरण का पुण्य लाभ भी मिला।
आज होगा माताजी का भव्य पिच्छिका परिवर्तन- वही नगर में चातुर्मास कर रही आर्यिका माँ अमूल्य मति माता जी ससंघ का भव्य पीच्छिका का आयोजन बुधवार को दोपहर में 2 बजे से संत भवन में किया जाएगा। जिसमे श्रादलुओ द्वारा माता जी को पुरानी ओर नवीन पिच्छी लेने और देने का सौभाग्य मिलेगा इस आयोजन में भारी संख्या में बाहर से लोग आएंगे और धर्म लाभ लेंगे।