
अशोकनगर। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक श्री प्रदीप मंगरोलिया ने बताया कि 22 नवम्बर 2023 बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 5 बजे तक 220/132 केव्ही उपकेन्द्र से मेन्टनेस कार्य होने से विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिससे जिले के 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही फीडर प्रभावित होंगे। 33 के.व्ही सेजी, 33 के.व्ही ईमला, 33 के.व्ही सेमहराहट, 33 के.व्ही तूमैन, 33 के.व्ही खजुरिया, 33 के.व्ही शाढोरा ,मथनेर,अथाईखेडा का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विद्युत प्रदाय बंद एवं चालू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया-बढ़ाया जा सकता है।