
अशोक नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रात:08 बजे से शासकीय विधि महाविद्यालय अशोकनगर में प्रारंभ होगी। इसके पश्चात ईव्हीएम के मतों की गणना की जायेगी।मतगणना हेतु शासकीय विधि महाविद्यालय के भू-तल कक्ष क्रमांक 07 में विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर की, भू-तल कक्ष क्रमांक 13 में विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी की तथा भू-तल कक्ष क्रमांक 16 में विधानसभा क्षेत्र 034 मुंगावली की मतगणना की जायेगी। मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबिल लगाई गई है।मतगणना राउण्डवार की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर के लिए 20 राउण्ड , विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी में 17 राउण्ड तथा विधानसभा क्षेत्र 034 मुंगावली में 20 राउण्ड होगें। मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम एवं अन्य प्रपत्र/लिफाफे व महत्वपूर्ण अभिलेखों की सिलिंग का कार्य रिटर्निंग आफिसरों द्वारा कराया जायेगा।मतगणना कक्षों के अंदर एवं मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है।मतगणना भवन में मोबाईल ले जाना पूर्णत:प्रतिबंधित किया गया है।
#JansamparkMP