
अशोकनगर: जिले की तहसील चंदेरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। चंदेरी में प्रस्तावित अधोसंरचना के कार्यो को मूर्तरूप दिया जायेगा। यह बात शुक्रवार को कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने कलेक्टर कान्फ्रेंस कक्ष में आयोजित जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,जिला वनमण्डाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह,अपर कलेक्टर जी.एस.धुर्वे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर,समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर द्विवेदी ने कहा कि चंदेरी को पर्यटन के क्षेत्र में आगे लाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जायेगी।किला कोठी सहित सभी होटलों में प्रशिक्षित टूरिस्ट गाईड्स की सूची उपलब्ध रहेगी। जिनके माध्यम से पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि चंदेरी सहित बूढ़ी चंदेरी के पुरा सम्पदा को सहेजने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किये जायेगें। मां जागेश्वरी लोक को विकसित किया जायेगा। उन्होंने पर्यटन स्थलों के वीडियों,ऑडियों बनवाये जाने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यटन स्थलों को सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्मो पर प्रचार-प्रसार कराये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन स्थलों पर पहुंच मार्ग,लाईट व्यवस्था,साईन बोर्ड,तालाबों का सौंन्द्रर्यीकरण, अधोसंरचना, सामुदायिक स्वच्छता परिसर,चंदेरी साडिఀयों की ब्रॉडिग,चंदेरी में पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों को पर्यटन के क्षेत्र में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया।
कलेक्टर को सौंपा पर्यटन साहित्य
बैठक में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को चंदेरी पर्यटन पर आधारित साहित्य को मजीद खां पठान तथा नीरज जैन वर्धमान चंदेरी द्वारा सौंपा गया। साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को चंदेरी के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया।
#newsupdate24.in
#newsupdate24