
अशोक नगर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियां अंतर्गत मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी हेतु मतदाता जागरूकता अभियान जिलेभर में संचालित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग अशोकनगर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमैन में चुनावी साक्षरता क्लब के सदस्यों के बीच चुनावी वर्ग पहेली आयोजित की गई। कार्यक्रम में बताया कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नव मतदाता लोकतंत्र के इस त्यौहार में पहली बार मतदान करेगें। लोकतंत्र में मतदान करना मतदाता का अधिकार एवं कर्तव्य होता। मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 07 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पहेली में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर पहेली को पूरा किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को चुनावी साक्षरता क्यों आवश्यक है उसे पर प्रकाश डाला तथा डीपीसी ने विद्यार्थियों को चुनाव का पर्व अन्य पर्वों की तरह मनाने एवं सभी को इसमें सम्मिलित होने की बात कही। एडीपीसी ने विद्यार्थियों को मताधिकार की जानकारी दी और अपने परिवार के सभी सदस्यों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली,पेंटिग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीरज शुक्ला, डीपीसी श्री राहुल शर्मा,एवं एडीपीसी श्री अनिल खंतवाल सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Newsupdate24.in
#LokSabhaElections2024