
मुंगावली: गुना लोक सभा सीट से बीजेपी प्रत्यासी ज्योतिरादित्य सिंघिया के समर्थन में अब प्रदेश सरकार के दिग्गज नेता भी सामने आने लगे है। ऐसे में सिंघिया के बेहद करीबी और मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने आज दोपहर अशोक नागत जिले के मुंगावली पहुंचे इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक चुनावी बैठक की और कार्यकर्ताओ में जीत का मंत्र फुका इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमे कांग्रेस मुक्त भारत करना है। और इस ओर हम अग्रसर नही बहुत तेजी से बढ़ रहे है। वही उन्होंने कहा कि हमारे संपर्क में कांग्रेस के चार पांच विधायक है। जो रोज फ़ोन कर रहे है कि कब बीजेपी में आ जाएं बात दे गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंघिया के काफी करीबी माने जाते है। और हमेशा सिंघिया के हर चुनाव का मैनेजमेंट भी संभालते आ रहे है।
#newsupdate24.in
#loksabhachunao2024