
सागर: मध्य भारत एग्रो यूनिट 2 फेक्ट्री की चिमनी से उठने बाले प्रदूशित धुंए और उस की बदबू से नगर औऱ स्कूली बच्चे परेशान है। जिस के चलते इन्हें आंखों में जलन के साथ कई अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। जिस के विरोध में क्षेत्र के लोग औऱ स्कूली बच्चों ने एक रैली निकालकर मुख्यमंत्री औऱ पर्यावरण मंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। औऱ फेक्ट्री को जल्द बंद कराने की मांग की है।
सागर जिले के बंडा के ग्राम सौरई में स्थित मध्य भारत एग्रो यूनिट 2 फेक्ट्री की चिमनी से उठने बाले प्रदूशित धुंए और उस की बदबू से नगर औऱ आसपास क्षेत्र के करीब 20 से ज्यादा गांव के लोग औऱ स्कूली बच्चे परेशान है। जिस के चलते इन्हें आंखों में जलन के साथ कई अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
बार-बार शिकायत और ज्ञापन द्वारा देने के बाबजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नही है।
जिस के विरोध में सौरई क्षेत्र के लोगों के साथ स्कूली बच्चों ने पर्यावरण बचाओ रैली निकाली। जो मंडी प्रांगण से शुरू हुई औऱ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुई तहसील कार्यालय पहुंची। इस दौरान जमकर नारेबाजी की साथ ही मुख्यमंत्री,और पर्यावरण मंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बताया की फैक्ट्री के होने बाले प्रदूषण की वजह से सिर दर्द के अलावा अन्य कई बीमारियां भी हो रही है। और आगे चलकर यही प्रदूषण बेबस नदी में मिलेगा जिसके चलते कई प्रकार की बीमारियों का सामना भी क्षेत्र वासियों को ही करना पड़ेगा। इसलिए जल्द ही फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए उसे बंद कराया जाये। बता दे फैक्टरी से लगातार हो रहे प्रदूषण को लेकर क्षेत्र के लोग पहले भी इस फैक्ट्री के विरोध में लगातार ज्ञापन देने के साथ साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपना विरोध जताते चले आ रहे हैं। लेकिन इस के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
Newsupdate24.in