
मुंगावली। नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नितान के निर्देश पर मंगलवार से नगर में जलकर एवं समेकित संपत्ति कर वसूली अभियान लागतात जारी है। जहां शुक्रवार को भी नगर परिषद की वसूली टीम ने घर-घर जाकर बकायादारों से जलकर एवं संपत्ति कर की रसीद देखी और टैक्स जमा न होने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। साथ ही सम्पत्ति कर जमा न होने पर सम्पत्ति कुर्की करने की कार्यवाही भी की जाएगी। प्रत्येक वार्ड में दल बनाये गए हैं जो निरंतर वसूली कार्यवाही करेंगे। जो कि प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में निरंतर जारी रहेगी । जल कर वसूली प्रभारी नवेद क़ाज़ी एवं राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा जलकर वसूली कार्यवाही की जा रही है। जल कर वसूली टीम में नवेद क़ाज़ी,राजकुमार विश्वकर्मा, अजय राजपूत, समेकित सम्पत्ति कर टीम में देवेन्द्र राजपूत, धनसिंह मोगिया, शैलेष अग्रवाल, अनिल नामदेव, श्रीराम चिढार, मनोज तामरे, अमित पवार, जितेन्द्र तामरे, आदि मौजूद रहे।