
अशोक नगर। विधानसभा निर्वाचन 2023 की 03 दिसम्बर को विधि महाविद्यालय अशोकनगर में जिले की तीनों विधानसभा की होने वाली मतगणना को लेकर नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.एन.नरवरिया, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत गणना कराए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना की समुचित प्रक्रिया पर निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक गणना टेबिल पर एक माईक्रो आब्जर्वर को तैनात किया गया है। ये माईक्रो आब्जर्वर,गणना सुपरवाईजर,गणना सहायक के अलावा होगें। माईक्रों आब्जर्वर संबंधित टेबिल की मतों की गणना की परिशुद्धता के लिए जिम्मेदार होगें। 03 दिसम्बर को मतगणना प्रात:08 बजे से पोस्टल बैलेट की प्रारंभ होगी। इसके बाद ईव्हीएम के मतों की गणना की जायेगी। माईक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों को सहायता करेगें।