
अशोक नगर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला मुख्यालय स्थित शासकीय विधि महाविद्यालय अशोकनगर में 03 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियों के संबंध में स्टेडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर कान्फ्रेंस कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए मतगणना प्रात:08 बजे से प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर के लिए भू-तल कक्ष क्रमांक 07,033 चंदेरी भू-तल कक्ष क्रमांक 13 तथा 034 मुंगावली भू-तल कक्ष क्रमांक 16 में की जायेगी। सर्वप्रथम डाकमत पत्रों की मतगणना प्रारंभ होगी। जिले में 3267 डाकमत पत्र है। जिनमें विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर में 1257,033चंदेरी में 1054 तथा 034 मुंगावली में 956 डाकमत पत्र की संख्या है। मतगणना के लिए तीनों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये गये है। डाक मतपत्रों की गणना दो-दो टेबलों पर की जायेगी। डाकमत की गणना हेतु तीनों विधानसभाओं के लिए 12 कर्मचारियों नियुक्त किये गये। जिनमें 03 गणना सुपरवाईजर,06 गणना सहायक तथा 03 माइक्रो आब्जर्वर रहेगें। ईव्हीएम की मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना हॉल में 14-14 टेविलें लगाई गई है। ईव्हीएम की मतगणना के लिए तीनों विधानसभा हेतु 168 मतगणना कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें 42 गणना सुपरवाईजर,84 गणना सहायक तथा 42 माईक्रो आब्जर्वर रहेगें।
बैठक में बताया गया कि मतगणना हॉल में मतगणना दल, माईक्रों आब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ताओं के लिए पृथक-पृथक प्रवेश मार्ग नियत किए गए है। मतगणना हॉंल में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो प्रेक्षक, आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, मतगणना में तैनात शासकीय सेवक, अभ्यर्थी, अभिकर्ता गणना अभिकर्ता सभी पास धारक को प्रवेश की अनुमति रहेंगी।
बैठक में बताया गया कि पोस्टल बैलेट की गणना कराये जाने हेतु स्ट्रांग रूम प्रात: 06 बजे तथा ईव्हीएम स्ट्रांग रूम प्रात:07 बजे राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों/प्रतिनिधि की उपस्थिति में खोला जायेगा। मतगणना कर्मियों का अंतिम रेण्डमाईजेशन प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया जायेगा। मतगणना में नियुक्त कर्मचारियों के लिए प्रवेश महाविद्यालय के मुख्य गेट से तथा राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों/एजेंट तथा अन्य व्यक्तियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क वाले मार्ग से रहेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही ज्वलनशील सामग्री,तम्बाकू, बीडी, सिगरेट एवं माचिस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रात:7.30 बजे तक
इस दौरान बताया गया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रात: 07.30 बजे तक दिया जाएगा। इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.एस.धुर्वे ,डिप्टी कलेक्टर श्री संजय नागवंशी,अभ्यर्थी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।