
अशोक नगर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला न्यायाधीश प्रकाश केरकेटा, न्यायाधीश श्रीमती बबीता प्रजापति एवं बृजेश पटेल जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एड्स डॉ. अशोक शाक्य द्वारा जेल अधीक्षक एस.ए. सिद्वीकी की उपस्थिति में जिला जेल अशोकनगर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, कल्पतरू विकास समिति द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एच.आई.व्ही. एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश केरकेट्टा द्वारा एड्स विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है यह साथ रहने, खाने-पीने से नहीं फैलती है। उन्होंने उक्त बीमारी के फैलने के कारण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी। एड्स पीड़ित व्यक्ति उचित खान-पान एवं ईलाज द्वारा अपना संपूर्ण जीवन आम आदमी की तरह व्यतीत कर सकता है।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल द्वारा निरूद्व बंदियों को बताया एड्स असुरक्षित यौन संपर्क से, एड्स पीड़ित माॅ से बच्चे में एवं उपयोग की गई नीडल से फैलने की संभावना रहती है। हम जागरूक रहकर इस बीमारी से बच सकते हैं। कार्यक्रम उपरांत सभी बंदियों की एच.आई.व्ही. स्केनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन अशोकनगर में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, कल्पतरू विकास समिति के सहयोग से विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश श्री उपदेश कुमार राठौर ने बताया कि दुनियाभर में हर साल एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढाना है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लडने में अक्षम होता है। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की कि एचआईवी से ग्रसित बच्चों के प्रति आत्मीयता रखें और उनके साथ मधुर व्यवहार रखे।
उक्त कार्यक्रम में रफीक खान, डिप्टी/अधिवक्ता, जिला चिकित्सालय, अशोकनगर जिला क्षय अधिकारी डॉ. अशोक शाक्य, अध्यक्ष ऑटो यूनियन अशोक शर्मा, काउंसलर संतोष भार्गव, प्रवेन्द्र भार्गव, मीना जाट, रेखा शर्मा, श्री बृजपाल यादव, दिलीप सोनी, शिवकुमार रघुवंशी सहित आमजन उपस्थित रहे।