
अशोक नगर। डिप्टी कलेक्टर संजय नागवंशी द्वारा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना गया एवं निराकरण के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में 73 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम करैयाराय निवासी चिन्टू अहिरवार द्वारा अमृत धारा योजना के अंतर्गत कुआ निर्माण हेतु ऋण दिलाये जाने,ग्राम ढाकोनी निवासी गुड्डी बाई द्वारा पुत्र की कुआ में गिरने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने,ग्राम रेंझा निवासी राजेन्द्र सिंह अहिरवार द्वारा रेंझा तहसील का नक्शा दिलाये जाने,अशोकनगर निवासी विमला बाई वृद्धा पेंशन एवं बीपीएल कार्ड का लाभ दिलाये जाने,ग्राम अखाईटप्पा निवासी राजेन्द्र अहिरवार द्वारा पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाये जाने,ग्राम मल्हरागढ निवासी सुशील नामदेव द्वारा दबंगो द्वारा गुमठी बलपूर्वक हटाये जाने,पिपरई निवासी रनवीर विश्वकर्मा द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने,ग्राम डोंगर निवासी अमरजीत पंथ द्वारा मृत्यु सहायता राशि दिलाये जाने,अशोकनगर निवासी सुमन यादव द्वारा संबल योजना का लाभ दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त हुए आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, श्रम, पेंशन , पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। तत्संबंधी आवेदन निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए गए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एन.एस.नरवरिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।