
योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाकर पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित – कलेक्टर
अशोकनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले में 16 दिसंबर 2023 से किया जायेगा। यह यात्रा 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। यात्रा के प्रथम शिविर का शुभारंभ 16 दिसम्बर को अशोकनगर जिले की तहसील नईसराय में किया जायेगा। यात्रा के दौरान शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया जाए। इस यात्रा का उद्देश्य वंचित व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक में संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अधिकारी अपने मैदानी अमले को यात्रा की जानकारी देकर उन्हें अभी से सक्रिय कर दें। संबंधित विभाग के अमले का दायित्व होगा कि वे विभागीय योजनाओ के लाभ की पात्रता रखने वाले हितग्राहियो को चिन्हित कर लें तथा उन्हें लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, किसान एवं कृषि कल्याण विभाग,मत्स्य पालन,पशुपालन,राजस्व विभाग, बैंकर्स, पेंशन योजनाओ, शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग को विशेष रूप से सक्रिय रह कर कार्य करना होगा। इस दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में स्टाल लगाने के साथ ही लाभान्वित हितग्राही या लाभान्वित किये जाने वाले हितग्राही को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यालय से अनुपस्थित होना अनुशासनहीता का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों,कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने संबंधितों के विरूद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,अपर कलेक्टर श्री जी.एस.धुर्वे,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन,एसीईओ जिला पंचायत श्री एन.एस.नरवरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय नागवंशी सहित समस्त एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत,सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।