
अशोकनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ जिले में 16 दिसंबर 2023 से किया जायेगा। यह यात्रा 26 जनवरी 2024 चलेगी। यात्रा का आयोजन अशोक नगर जिले की नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस दौरान केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित प्रत्येक स्वास्थ्य सेवाओं की जन कल्याणकारी योजनाएं जनसाधारण को प्रदायगी सुनिश्चित की जाएगी। यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य मेले लगाये जाएंगें। जिनमें स्वास्थ्य से संबन्धित समस्त इकाइयों द्वारा एक स्टाल पर उपस्थित रहकर वृद्धों , महिलाओं , बच्चों आदि समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड ,स्वास्थ्य परीक्षण , टीकाकरण ,आभा आईडी, टीबी स्क्रीनिंग तथा समस्त प्रकार की जाँचे निःशुल्क की जाएँगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीरज छारी द्वारा जन सामान्य से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य मेले में आकार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ ।