
मुंगावली। नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नितान के निर्देश पर वसूली अभियान नगर में तेजी से चलाया जा रहा है। 9 दिसम्बर को लगी नेशनल लोक अदालत में बकायादारों ने करों का भुगतान न करने पर वसूली कार्यवाही सख्ती से प्रारम्भ कर दी गई है। जलकर और समेकित संपत्ति कर वसूली अभियान नगर में निरंतर जारी है। सोमवार को भी बहादुरपुर रोड,अज़ीज़ कॉलोनी आदि में वसूली टीम ने घर-घर जाकर बकायादारों से वसूली की जिसमें बकायादारों से 32 हज़ार रुपये जलकर वसूला गया। और जल कर समेकित/संपत्ति कर की रसीद देखी गईं टैक्स जमा न होने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही लगातार की ज रही है। साथ ही सम्पत्ति कर जमा न होने पर सम्पत्ति कुर्की कार्यवाही भी की जाएगी प्रत्येक वार्ड में दल बनाये गए हैं जो निरंतर वसूली कार्यवाही कर रहे है। इस कार्यवाही के दौरान जल कर वसूली टीम प्रभारी नवेद क़ाज़ी एवं राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा जलकर वसूली कार्यवाही की गई जल कर वसूली टीम में नवेद क़ाज़ी राजकुमार विश्वकर्मा अजय राजपूत अनिल नामदेव समेकित सम्पत्ति कर टीम में धनसिंह मोगिया शैलेष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।