
अशोकनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में शिविरों की आयोजन कर किया जा रहा हैं। सोमवार को जनपद पंचायत अशोकनगर की ग्राम पंचायत भादोंन एवं बरखेड़ालाल, जनपद पंचायत ईसागढ़ की ग्राम पंचायत अखाई घाट एवं पौरूखेड़ी, जनपद पंचायत मुंगावली की ग्राम पंचायत मुडराखाना एवं केशलोन तथा जनपद पंचायत चंदेरी के ग्राम पंचायत मीठाखेड़ा एवं नानोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में हितग्राहियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीज का उपचार कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इन शिविरों में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संकल्प यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रचार रथ के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने संबंधी योजनाओं के संचालन बारे में जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदकों की समस्याओं को सुना।
#newsupdate24.in