
अशोकनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सभी अधिकारी प्रथमिकता पर लेकर कार्य करें। साथ ही ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन. एस नरवरिया,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन,डिप्टी कलेक्टर संजय नागवंशी,एसडीएम,सीएमओं नगरीय निकाय तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर द्विवेदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मेरी कहानी मेरी जुबानी की जानकारी अविलंब उपलब्ध कराई जाए। साथ ही आगामी 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली संकल्प यात्रा का प्लान तैयार कर जानकारी भेजी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि संकल्प यात्रा के दौरान शिविरों के माध्यम से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले हितलाभ की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड कराई जाए। बैठक में निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शासकीय योजनाओं के तहत जो लाभ हितग्राहियों को प्रदत्त किए जा रहे है उसकी जानकारी फीड की जाए।
बैठक में सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत विभागों में लंबित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे ग्रेडिंग में सुधार लाया जा सके। उन्होंने विभागवार लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। समाधान ऑनलाइन से संबंधित विषयों तथा संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए। निराकरण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में समय सीमा के लंबित आवेदनों की समीक्षा करतें हुए निर्देश दिए कि वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय सीमा के पत्रों पर तुरत कार्यवाही कर आवेदनों का निराकरण समय सीमा में कराया जाए। उन्होंने जिले में गणवेश वितरण से शेष रहे विद्यार्थियों को शीघ्र गणवेश का वितरण कराए जाने के निर्देश डीपीसी को दिए। उन्होंने जिले में संचालित गौ शालाओं में गौवंश को व्यवस्थित रखे जाने के निर्देश देते हुए गया कि गौ शालाओं में बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।साथ ही अनुदान प्राप्त गौ शालाओं को प्रतिमाह अनुदान की राशि प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने श्रम विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों का अधिक से अधिक प्रवेश दिलाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खाद्यान्न उठाव प्रतिमाह की प्रथम सप्ताह मे हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही गेंहू चाबल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
Newsupdate24.in