
अशोक नगर: कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री जन मन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन अंतर्गत जनपद पंचायत अशोकनगर के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों आंवरी, भोसले गांव,बामोरा,टकनेरी तथा शंकरपुर में अधिकारीगण एवं मैदानी अमले द्वारा घर-घर सर्वे किया गया। साथ ही ग्रामों शिविर लगाकर सर्वे का कार्य कराया गया। सर्वे में गांव में उपलब्ध संसाधनों एवं बुनियादी सुविधाओ की जानकारी संकलित की जा रही है। साथ ही आदिवासी परिवारों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री आवास प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोकनगर संदीप यादव सहित अधिकारी एवं मैदानी अमला उपस्थित रहा।
#Newsupdate24.in
#newsupdate24