
अशोक नगर: मिलावट से मुक्ति अभियान तथा उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती लीना नायक द्वारा ग्राम अथाईखेडा स्थित मिल्क कलेक्शन सेंटर, शिवा दूध डेयरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य कारोबारकर्ता श्रीपाल यादव से संदेह के आधार पर गाय भैंस के मिश्रित दूध का नमूना लिया गया । खाद्य कारोबारकर्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार उनके द्वारा आसपास के गांवों से दूध का संग्रह कर उन्हें प्लांट में सप्लाई किया जाता है । इसी क्रम में गुना रोड स्थित ग्राम बरखेडी के शासकीय प्राथमिकविद्यालय बरखेडी धौरा क्र.02, जनशिक्षा केन्द्र के प्रांगण में संचालित रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह का भी निरीक्षण किया गया तथा स्कूल के बच्चों के प्रदाय किये जाने वाले भोजन के गुणवत्ता की जांच की । खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा शहर में नॉनवेज खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया। अधिकांश मांस खाद्य कारोबारियों के द्वारा खाद्य पंजीयन प्राप्त किये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर दिया गया है । सभी मांस, मछली, अण्डे एवं अन्य नॉनवेज खाद्य विक्रेताओं के खाद्य पंजीयन स्थानीय प्रशासन नगरपालिका/नगरपंचायत/नगरपरिषद/ग्रामपंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र ऑनलाईन प्रस्तुत किये जाने के उपरांत ही जारी किये जा सकेगें ।
#newsupdate24.in
#newsupdate24