
मुंगावली – नगर के अतिप्राचीन बूढ़े बालाजी मंदिर पर चल रही भागवत कथा का फूलों की होली के साथ सोमवार को समापन हो गया। इस अवसर पर कथा स्थल पर मौजूद भक्तो के हुजूम ने भगवान श्रीकृष्ण और रुकमणी के साथ जमकर फूलो की होली खेली और जमकर झूमे। इससे पहले कथा व्यास पंडित अंकित तिवारी जी ने भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का मनमोहक व मार्मिक प्रसंग सुनाया और बताया कि कैसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी दोस्ती निभाई तो एक गरीब ब्राह्मण ने किस तरह एक राजा को आशीष प्रदान किया।
देखा जाए तो विगत बारह वर्षों से संकट मोचन समिति बूढ़े बालाजी मन्दिर पर भागवत कथा का आयोजन 26 दिसम्बर से कराती है जिसका समापन एक जनवरी को फूलों की भव्य होली के साथ किया जाता है।