
चंदेरी-डिजिटल युग में जिंदगी जीने के लिए अहम हिस्सा बन चुका मोबाइल क्या किसी की मौत की वजह बन सकता है. आप कहेंगे नहीं और इस लाइन पर आप विश्वास भी नही करेंगे, लेकिन आज हम एक ऐसी ही एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सेल्फी लेने के लिए एक युवक को अपने पड़ोसी को मोबाईल न देना उस की हत्या का कारण बन गया औऱ पड़ोसी ने ही युवक का पत्थर से सर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी देखिए हमारी ये स्पेसल रिपोर्ट।
दरअसल चंदेरी थाना क्षेत्र के पाडरी सेहराई निवासी 17 बर्षीय सुनील आदिवासी को उस का ही पड़ोसी अरुण आदिवासी सेल्फी लेने के बहाने अपने साथ ले गया और उसका मोबाइल मंगा लेकिन जब सुनील ने मोबाइल देने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर अरुण ने उस के साथ मारपीट कर दी औऱ पत्थर से सिर पर हमला करके बेरहमी से उस की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने हत्यारा अरुण उसी रात सुनील के शव को मोटरसाइकिल पर रखकर नानोन गांव पहुंच गया औऱ शव को अपने साथी ब्रजेंद्र के घर मे छुपा दिया। जहां अगले दिन सुबह करीब 5 बजे पाडरी सेहराई के जंगल मे भरकी नाले के पास शव को ठिकाने लगाकर मौके से फरार हो गए
लेकिन कहा जाता है कि जुर्म छुपाए नहीं छुपता और कातिल तक पुलिस के हाथ पहुंच ही जाते हैं. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ आज घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो सेल्फी के लिए मोबाइल न देने के कारण ही आरोपी ने सुनील की हत्या को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी ब्रजेंद्र औऱ अरुण को उस के जीजा के घर जारोली से मोटरसाइकिल, मृतक की शर्त और उस के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जहां आज पुलिस ने आज इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है।