
शिवपुरी-पति पत्नी के बीच होने बाले बिबादो में एक दर्दनाक कहानी औऱ निकालकर सामने आई है जिसमे एक निर्दयी पति ने अपनी क्रूरता की सारी हदें पार करके एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। ये घटना उस समय शुरू हुई जब पति ने अपनी पत्नी से कुछ पैसे मांगे लेकिन पत्नी ने पैसे नही होने की बात कहकर मना कर दिया। जिस के बाद पति ने गिरवी रखने के लिए चांदी की करधौनी देने की मांग कर दी लेकिन पत्नी को करधौनी न देना इतना भारी पड़ गया। कि पति ने गुस्से में आकर अपने दोनों बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी के सर और चेहरे पर लोहे की सब्बल से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया।
दरअसल ये दिल दहला देने बाली सनसनीखेज वारदात मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र के खिरिया गांव से सामने आई है। जहां एक बेरहम पति ने चंद पैसों की खातिर अपने बेटे और बेटी के सामने ही अपनी पत्नी के सर पर लोहे की सब्बल से हमला कर के उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बेटा और बेटी अपनी मां की जान बक्श देने की गुहार लगातार अपने पिता से लगाते रहे। लेकिन पिता ने अपनी बेटी और बेटा की एक न सुनी, औऱ अपनी पत्नी के सर पर लागतार बार करता रहा। जिस के चलते उस की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके ह्त्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
वही अगर इस पूरे हत्याकांड को देखा जाए तो खिरिया गांव निवासी मेहरवान आदिवासी ने शनिवार की शाम अपनी पत्नी से कुछ पैसे मांगे थे लेकिन पत्नी ने पैसे न होने की बात कहकर मना कर दिया। जिस के बाद चांदी की करधौनी के एक हिस्से को गिरवी रखने की बात को लेकर सन्नू आदिवासी का अपनी पत्नी गुड्डी बाई से विवाद हो गया। हालांकि ये विवाद कुछ ही देर बाद ख़त्म हो गया और रात को सभी खाना खाकर सोने चले गए। लेकिन किस को पता था कि आगे क्या होने बाला है औऱ हुआ भी कुछ ऐसा ही रात करीब 11 बजे के आसपास जैसे ही गुड्डी आदिवासी की चीखने की आवाज सुनाई दी तो बेटा और बेटी दोनों भाग कर अपनी मां के कमरे मे पहुंच गए लेकिन कमरे का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए मां जमीन पर पड़ी थी और पिता के हाथ में लोहे की सब्बल थी। जिससे वो बेरहमी से अपनी पत्नी के सिर पर एक के बाद एक बार कर रहा था। इस दौरान दोनों बच्चों ने अपने पिता को रोकने का प्रयास तो जरूर किया लेकिन पिता कहाँ मानने बाला था। और लगातार सब्बल से एक के बाद एक अपनी पत्नी के सर पर बार करता रहा जहां गुड्डी बाई ने तड़प तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
फिलहाल बमोरकलां थाना पुलिस ने आरोपी सन्नू आदिवासी को उस के घर के पीछे खेत से गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ ह्त्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
#newsupdate24.in
#newsupdate24