
मुंगावली: आज सुबह उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब खेत के किनारे राखी बिजली कंपनी की डीपी में अचानक भीषण आग लग गई और यही आग खेत की नरवाई तक जा पहुंची। जिस की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी औऱ फायर बिग्रेड टीम से समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
दरअसल मुंगावली तहसील के ग्राम चाचूखेड़ा में आज सुबह 7 बजे उस समय बड़ा हादसा और नुकसान होने से टल गया जब खेत की मेड पर राखी बिजली बिभाग की डीपी में अचानक भीषण आग गई और चारो तरफ आग की लपटें उठने लगी औऱ यही आग खेत की नरवाई तक जा पहुंची ये तो गनीमत रही कि आग थोड़ी दूरी पर खड़ी गेंहू की फसल तक नही पहुंची इस से पहले ही सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया नही तो खेत मे खड़ी गेंहूँ की फसल को भारी नुकसान हो जाता।
Newsupdate24.in