
मुंगावली: किसानों को अपनी फसलों का अच्छा दाम मिल सके इस को लेकर सरकार ने भले ही समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र बनाए हो औऱ किसानों को तमाम सुबिधायें देने में दाबे भी किये जा रहे हो लेकिन खरीदी केंद्रों पर संचालकों की मनमर्जी के चलते आज भी इन केंद्रों पर हालात बद से बद्तर है। दरअसल पूरा मामला मुंगावली की नवीन कृषि उपज मंडी में बनाये गए एक समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र का है। जहां आज भी खरीदी केंद्र पर किसानों को कोई भी सुबिधाये नही मिल पा रही है। जो उन्हें मिलना चाहिए लिहाजा खरीदी केंद्र मन मर्जी से संचालित किये जा रहे है। ऐसा ही कुछ शनिवार रात देखने को मिला जहां प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी संस्था मर्यादित केंद्र की शिकायत के बाद तहसीलदार ने अपनी राजस्व टीम के साथ इस केन्र्द का औचक निरीक्षण किया इस दौरान केंद्र पर भारी अनिमितता सामने आई। जहां किसानों के लिए न तो पानी की कोई व्यवस्था थी और न ही धूप से बचने के लिए कोई इंतजाम किये गए थे वही सबसे बड़ी बात तो यह सामने आई जब तहसीलदार ने तोल कांटे का निरीक्षण किया इस दौरान तोल काटा हर बार एक ही बोरी का अलग अलग बजन बता रहा था। जिस के बाद तहसीलदार ने मौके पर ही खरीदी केंद्र की अनिमितता को लेकर पंचनामा बनायावही आपको बता दें तहसीलदार जब इस केन्द्र का निरीक्षण पहुंचे तो छुट्टी होने के बाद भी रात के अंधेरे में खरीदी केंद्र पर तोल वाकायदा की जा रही थी। मौके पर ना तो सर्वेयर था न ही समिति प्रबंधक ना ही ऑपरेटर इस दौरान तहसीलदार के आने के जानकारी जैसे ही समिति प्रबंधक और ऑपरेटर को लगी तो भगदड़ मच गई और आनन फानन में भागते हुए मौके पर पहुंचे लेकिन उनके पास आवश्यक दस्तावेज मौजूद नही थे केवल कच्चे कागज पर रिकार्ड मौजूद था जबकि सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन होना था जो मौजूद ही नहीं था वही तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
#newsupdate24.in