
मुंगावली: जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है।वैसे वैसे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्यासी ज्योतिरादित्य सिंघिया का पूरा परिवार भी अब चुनावी मैदान उतर गया है। जहां बीते दिनों उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे मुंगावली दौरे पर पहुंची थी तो आज युवा सम्मेलन में शामिल होने उनके बेटे महा नार्यमन सिंधिया मुंगावली पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाई और उन्हें नमन किया।
दरअसल युवा सम्मेलन में शामिल होने मुंगावली पहुंचे महा नार्यमन सिंघिया का
बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा रामायण कथा में एक प्राकृतिक दबा थी इस प्राकृतिक दबा का नाम है संजीवनी जब हनुमानजी भगवान जाके पूरा पहाड़ उठा कार लक्ष्मण भगवान के पास आते है। औऱ उस की जड़ी बूटी बनाकर उन्हें होश में लाते है। इसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे भारत को होश में लाया है।जिस तरीके से विकास जिस तरीक़े से प्रगति इस देश मे हो रही है। मैंने कभी नही देखा 15-20 साल में कभी नही देखा।
इस दौरान महा नार्यमन सिंधिया अलग ही अंदाज में नजर आए औऱ कार्यक्रम में मौजूद एक एक व्यक्ति से उनके पास जाकर हर एक व्यक्ति से साथ ही उनसे उनका हलचल भी जाना। इस बीच युवराज के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। जहां कार्यक्रम स्थल सेल्फी पॉइंट दिखाई देने लगा युवाओं के साथ साथ हर एक व्यक्ति युवराज के साथ सेल्फी लेता नजर आया वही महा नार्यमन सिंधिया भी लोगों के बीच जमकर सेल्फी खिंचवाते दिखाई दिए।
#newsupdate24.in