
चन्देरी: चैत्र नवरात्रि के मौके पर चन्देरी के मेला ग्राउंड में लगने बाले जागेश्वरी देवी मेले में आज दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक तेज अंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज आंधी में न शिर्फ़ दुकानों के टेंट तिरपाल उड़ गए बल्कि दुकानदारों को भी दुकानों का सामान छोड़कर अपनी जान बचाने यहां वहां छुपने पर मजबूर कर दिया। बता दे आधे घंटे चली आंधी और बारिश कहर इतना तेज था कि पूरे मेले में हाहाकार मचा कर रख दिया साथ ही दूर दूर से आये इन दुकानदारों की दुकानों में रखा सारा सामान भी खराब हो गया है। जिस के चलते इन दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। ऐसे में अब दुकानदारों को अपनी दुकानें फिर से व्यवस्थित करना पड़ेंगी तब कहीं जाकर दुकानदार अपनी अपनी दुकानें फिर से मेले में लगा पाएंगे हालांकि दुकाने लगाना इतना आसान भी नही रहेगा क्योंकि मेला ग्राउंड में चारों तरफ बारिश का पानी भरा हुआ है।