
चन्देरी:शनिवार को चन्देरी तहसील के मोहनपुर परवारी रविन्द्र रघुवंसी ने मोहनपुर निबसी एक व्यक्ति के उपर प्रताड़ित करने और दबाव बनाकर पैसे मांगने के मामले में तहसीलदार, और चन्देरी थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस दौरान पटवारी रविंद्र रघुवंशी के समर्थन में पूरा पटवारी संघ उतर आया है। जहां तमाम पटवारियों तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में पटवारियों ने तहसीलदार से कार्रवाई की मांग करते हुए
थाना प्रभारी से पूरे मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।
Newsupdate24.in