
मुंगावली: संभिधान के रचेता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मजयंती रविवार को मुंगावली ।में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के के साथ मनाई गई। इस दौरान शहर में एक विशाल और भव्य चल समारोह निकाला गया जो अंबेडकर भवन से शुरू होकर शहर के अलग अलग मार्गों से होता हुआ वापस अम्बेडकर भवन जाकर समाप्त हुआ जहां चल समारोह में मौजूद लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला इस दौरान समाज के सेवा निवृत्त हुए लोगों का शोल श्रीफल देकर उनका सम्मान भी किया गया। बता दे चल समारोह के दौरान सुरक्षा के लिहाज से भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Newsupdate24.in