
चन्देरी: अशोक नगर जिले के चन्देरी कृषि उपज मंडी में व्यापारियों से अपनी फसलों का नगद भुगतान नही मिलने से गुस्साए किसानों ने आज मंडी के बाहर नेशनल हाइवे पर फसलों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को खड़ा करके चक्का जाम कर दिया। औऱ जमकर नारेबाजी की इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई और राहगीर परेशान होते रहे इस चक्काजाम की जानकारी जैसे ही चन्देरी तहसीलदार को लगी तो बह तत्काल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों और किसानों से बातचीत की इस दौरान तहसीलदार ने ब्यापारियों से 10 हजार रुपये नगद औऱ बकाया राशि RTGS करने की बात कही तब कहीं जाकर किसान माने और चक्काजाम हटाया।
#newsupdate24.in