
मुंगावली:गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान 7 मई को होना है। इस दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने तमाम तैयारियों की जा रही है। जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ और डेल्टा वन पुलिस के सौ सौ जवानों की कंपनी सतना से गुना लोकसभा के मुंगावली पहुंची इस दौरान एसडीओपी सनम बी खान और थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर मेघालय पुलिस के बीसी फिरोज अहमद के साथ कंपनी के अन्य अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया साथ ही कंपनी के तमाम जबानों को भी फूलमाला पहनाकर उनका भी स्वागत किया।
#Newsupdate24.in
#loksabhachunao2024