
अशोक नगर: जल गंगा अभियान अंतर्गत अमाही तालाब पर जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में बडी संख्या में आस पास के ग्रामीणों ने सहभागिता की जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एन.एस.नरवरिया, जल संशाधन विभाग के एवं पंचायत बिभाग के अधिकारी कर्मचारी उपास्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं द्वारा जल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं की पूर्ण सहभागिता रही। तत्पश्चात जल संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा श्रमदान किया गया। साथ ही कार्यक्रम के अंत मे तालाब किनारे वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में जन सामान्य को सतही स्तर पर जल रोकने का संदेश दिया गया । उल्लेखनीय है कि आमाही तालाब से नगर पालिका क्षेत्र अशोकनगर नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। आमाही तालाब के जल में बृद्धि करने तथा संरक्षित करने के विशेष प्रयास अभियान के अंतर्गत किेये जा रहे है।
#newsupdate24.in