
मुंगावली: नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नितान के निर्देश पर नगर में जलकर समेकित/सम्पत्ति कर अभियान नगर में निरंतर चलाया जा रहा है। जो नगर के प्रत्येक वार्डों में लगातार जारी है। जहां बुधवार को भी बकायादारों के घर घर जाकर रसीद देखी गईं और टैक्स जमा न होने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए टीमें गठित की गई हैं जिनके द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन घूम कर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है। और सभी बकायादार से अपने अपने करों का भुगतान अवश्य करने की अपील भी की जा रही है। इस अभियान में नगर परिषद के नवेद क़ाज़ी, शैलेष अग्रवाल, धनसिंह मोगिया, अमित पवार, भूपेन्द्र तिवारी, ,मनोज तामरे, अभिषेक राजपूत, जितेन्द्र तामरे,मौजूद रहे।