
अशोक नगर: शासन के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। इस आशय के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण में संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए।
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा ने निर्देश दिए कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए सभी नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में पहुंचकर वार्ड प्रभारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सहायक एवं सचिव से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनने से शेष रहे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाये जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों की सूची प्रत्येक ग्राम एवं वार्डो में उपलब्ध है,इसका सत्यापन किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी की हैसियत से यह कार्य 10 दिवस में संपादित किया जाए। हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन जाए,इस मंशा से कार्य किये जाएं।
प्रशिक्षण में जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस पुष्पेन्द्र शर्मा तथा राज्य स्तरीय ट्रेनर्स सतीश शर्मा द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड की तकनीकी प्रक्रिया के बारे में पावर प्रेजेन्टेंशन के माध्यम विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपस्थितजनों की समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एन.एस.नरवरिया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नीरज छारी एवं समस्त जनपद पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
#newsupdate24.in