
अशोकनगर: मुख्यालय पर बीते गुरुवार एक मेडिकल स्टोर पर प्रशासन की छापामार कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा में शासकीय दवाएं बरामद हुई थीं। जिस के बाद इस मेडिकल को सील कर दिया गया था। इस दौरान मामले की जांच के लिए सोमवार को कलेक्टर के द्वारा एक जांच समिति गठित कर दी गई थी। लेकिन आज इसी मामले को लेकर शहर के तमाम समाज सेवी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे औऱ इस जांच कमेटी में प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल करने की मांग को लेकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।
दरअसल अशोकनगर में एक मेडिकल स्टोर से सामने आया दवाई घोटाला मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को इस पूरे मामले की जांच को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ी गई थी। जिस के बाद शाम को ही कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी लेकिन इस जांच समिति में स्वास्थ्य विभाग के लोगों को ही नियुक्त कर दिया गया। जिस को लेकर शहर के तमाम समाज सेवी आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जिसमे जांच समिति की बागडोर प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपने की मांग की जिसके चलते मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा सके इस दौरान कलेक्टर ने भी तत्काल जांच दल में बदलाब करने का आश्वासन मौजूद लोगों को दिया। इस मौके पर शहर के तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे।
#newsupdate24.in