
अशोक नगर: जिले में रिश्वत खोरी कितनी चरम पर है इस का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि कैसे एक पटवारी ने ओलावृष्टि की राहत राशि डालने के नाम पर किसानों से दस दस हजार रुपये रिश्वत के ले लिए। लेकिन बाबजूद उस के पैसे नही डाले गए जिस की शिकायत पीड़ित किसानों ने क्षेत्रीय विधायक से की है। जिस का वीडियो भी अब सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला उस समय सामने आया जब एक कार्यक्रम में शामिल होने अशोक नगर विधायक हरिबाबू राय जिले के हिनोतिया गांव पहुंचे इस दौरान ग्राम पंचायत करख्या के कुछ किसानों ने हल्का पटवारी प्रियंका साहू की शिकायत विधायक से की है। और पर दस दस हजार रुपये लेने के बाद भी राहत राशि न डालने के गंभीर आरोप लगाए है। जिस का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इन छोटे और गरीब किसानों का आरोप है कि पटवारी ने पैसे लेने के बाद भी न राहत राशि डाली और न ही पैसा लौटाया ऐसे में हमे अपनी खेती के साथ साथ अपना परिवार चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही जब पटवारी से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने गोलमोल जबाब देकर बात को टाल दिया। लेकिन अब देखना होगा कि शासन प्रशासन ऐसे पटवारियों पर क्या कार्यवाही करता है। या फिर क्षेत्र में रिश्वत खोरी का यह गोरख धंदा ऐसे ही बेखौफ जारी रहेगा।
#newsupdate24.in