मुंगावली- देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी कलम से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला देने वाले निडर, निष्पक्ष और क्रांतिकारी पत्रकार अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की 136 वी जन्मजयंती आज उनकी कर्मस्थली अशोक नगर जिले के मुंगावली में बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस मौके पर आज सुबह 10 बजे नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित विद्यार्थी चौराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नगर औऱ क्षेत्र के तमाम पत्रकार साथियो के अलावा नगर के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और गणेश शंकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान तमाम लोग नगर के गणेश शंकर महाविद्यालय भी पहुंचे जहां बीते दिनों स्थापित हुई गणेश शकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। आप को बता दे जिस कलम के सिपाही गणेश शंकर विद्यार्थी ने अपनी लेखनी और अपने जज्बे की दम पर अंग्रेजों की बोलती बंद कर दी थी उन्ही विद्यार्थी जी का बचपन इसी मुंगावली नगर में बीता था। और उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी इसी मुंगावली नगर के बहादुरपुर रोड स्थित मिडिल स्कूल में हुई थी। जहां आज भी स्कूल के रजिस्ट्रार में उनका नाम दर्ज है। इस मौके पर नगर और क्षेत्र के तमाम पत्रकार बंधु जनप्रतिनिधि, प्रसासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
