अशोक नगर- में नीचे झूलते बिजली के तारों की समस्या से परेशान वार्ड 6 के गुस्साये रहवासियों ने आज बिजली विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया। और कोलुआ रोड पर चक्काजाम लगाकर जमकर नारेबाजी की इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। चक्काजाम की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा, तहसीलदार, और विधुत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वार्डवासियों को करीब एक घंटे तक समझाईश दी तब कहीं जाकर लोग माने और अधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्काजाम बंद किया गया।
दरअसल वार्ड 6 के रहवासियों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा हम रहवासी बीते कई महीनों से भुगत रहे है वार्ड में बिजली के तार इतने नीचे झुके है कि कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। दीपावली से पहले भी हम इस समस्या को लेकर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन कर चुके है। जिसके बाद विभाग ने महज एक खम्बा भेज कर दीपावली तक समस्या को दुरुस्त कराने की बात कही थी लेकिन अब दीपावली बीत जाने के बाद भी न तो खम्बा खड़ा किया गया और न ही इन तारों को दुरुस्त किया गया।
