
अशोक नगर। विकासखंड के आसपास के विद्यालयों के संचालकों की बैठक स्थानीय तारा सदन विद्यालय में आयोजित की गई। राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे समेकित छात्रवृत्ति, प्रोफाइल अपडेशन , यू-डायस डाटा का अद्यतन,असफल खातों को अपडेट करना, मैपिंग आदि की समीक्षा की गई। जिन विद्यालयों का कार्य अपूर्ण है उन विद्यालय के संचालकों को बीईओ बलवीर बुंदेला द्वारा 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एपीसी महेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि सत्र 2022-23 की कक्षा 5 एवं 8 के छात्रों की वार्षिक परीक्षा की अंकसूची बी आर सी के माध्यम से प्राप्त होगी। इसके पहले अशासकीय विद्यालय को आरएसके एमपी पोर्टल पर कक्षा 5 की 50 रूपए प्रति छात्र एवं कक्षा 8 की 100 रूपए प्रति छात्र ऑनलाइन फीस स्कूल के लॉगिन पासवर्ड से जमा करनी होगी । जमा करने के बाद ऑनलाइन रिसीव्ड की कॉपी बी आर सी कार्यालय में जमा करनी होगी। इसके उपरांत बीआरसी द्वारा अंकसूची प्रिंट करके दी जाएगी। बैठक के दौरान जिला प्रोग्रामर गुमान सिंह नरवरिया, बीएसी जगमोहन यादव ,कुलदीप रघुवंशी उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रवृत्ति प्रभारी यशवंत दामले एवं राहुल रघुवंशी मौजूद रहे।