
मुंगावली। ब्लॉक के जंगली क्षेत्रों में जंगली जानवरों का शिकार करके उसे बेचने बाले दो लोगों को वन विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि कुमार प्रजापति ने बताया की रविवार को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी की ग्राम बीलाखेडी के जगल में जंगली सुअर को शिकारियो ने मार गिराया है। जिस के बाद शिकारियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिस में मोला डेम क्षेत्र डिप्टी रेंजर अरविंद सिंह राजपूत,बन रक्षक शैलेंद्र सिंह यादव,अनिल,मनोज कुमार,माखन सिंह,राकेश सिंह एवं वन स्टाफ सहित बहादुरपुर थाना पुलिस एएसआई विनोद तिवारी, एएसआई दीवान सिंह, हेड कास्टेविल दिनेश कुमार, औऱ देवेंद्र के साथ एक टीम बीलाखेड़ी के वन क्षेत्र पहुंची जहां दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर एक बोरी रखे हुए मिले इस दौरान जब उस बोरी को चेक किया गया तो बोरी में जगली सुअर का मास और तराजू बाट मिले वही जब पुलिस ने इन से पूछताछ की तो इन आरोपियो ने अपना नाम प्रशांत पारदी, बिसंदर पारदी निवासी बीलाखेड़ी बताया वन विभाग ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध अवैध रूप से शिकार करने वन अपराध का प्रकरण बना कर दोनो आरोपियों को अशोकनगर जिला न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया।