
अशोक नगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा के मिलान संबंध में जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की लेखा समाधान बैठक व्यय प्रेक्षक प्रदीप सिंह सेंगर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में व्यय प्रेक्षक सेंगर द्वारा अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर, भाग – 1, भाग – 2 (नगद रजिस्टर) भाग-3 (चेक रजिस्टर), नोटराईज्ड शपथ पत्र, अनुसूची सार, सत्यापित बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट का परीक्षण किया गया। अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा संबंधी ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। सभी अभ्यर्थियों का निर्वाचन संबंधी किये गये व्यय का अंतिम मिलान किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन,व्यय लेखा नोडल अधिकारी रविन्द्र सूर्यवंशी सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे।
#newsupdate24.in
#newsupdate24