
अशोक नगर: कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार सेवानिवृत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट स्थित जिला पेंशन कार्यालय में पेंशन शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया। शिविर में संबंधित विभागों द्वारा कुल 09 लंबित प्रकरण प्रस्तुत किये गये। प्रस्तुत प्रकरणों में से 04 प्रकरणों का शिविर में निराकरण करते हुए पेंशन स्वीकृति आदेश जारी किये गये। साथ ही शेष 05 प्रकरणों में समस्याओं का निराकरण किया गया। एवं कमियों की पूर्ति कर यथाशीघ्र पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बीईओ मुंगावली कार्यालय के 01,वन विभाग 01,कृषि विभाग 02 पेंशन प्रकरण का निराकरण तत्काल किया गया। शिविर में जिला पेंशन अधिकारी श्री रविन्द्र सूर्यवंशी,सहायक कोषालय अधिकारी श्री अशोक राणा द्वारा पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्यवाही की गई।
#newsupdate24.in